मुंबई। पंजाब में राजनीति निरंतर करवट बदल रही है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी भाजपा से अलग होकर आवाज ए पंजाब की स्थापना कर चुके हैं। ऐसे में चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि अब नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग हो जाएंगे। लेकिन, अब इस मामले की सच्चाई से कपिल शर्मा की टीम ने पर्दा उठा दिया है।
के9 प्रोडक्शंस की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने अपने बयान में कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से अभी तक सोनी इंटरटेनमेंट को कोई नोटिस नहीं मिला है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना अनावश्यक है। सारे प्रचार गलत हैं।’
गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि नवजोत 30 सितम्बर तक इस शो में नजर आएंगे और उसके बाद राजनीतिक दल आवाज-ए-पंजाब पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कौर ने दावा किया था कि नजवोत सिंह सिद्धू अब पूरी तरह से पंजाब की राजनीति पर ध्यान देंगे। इतना ही नहीं, सिद्धू ने अपने सारे प्रोग्रामों की रिकॉर्डिग 30 सितम्बर तक पूरी कर ली है। साथ ही सारे कलाकारों को अलविदा तक कह दिया है।
इस शो से कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं। सिद्धू शुरू से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं। – आईएएनएस