Sunday, December 22, 2024
HomeTV/OTTक्‍या 'ठोको ताली' फेम नवजोत सिद्धू छोड़ देंगे 'द कपिल शर्मा शो'...

क्‍या ‘ठोको ताली’ फेम नवजोत सिद्धू छोड़ देंगे ‘द कपिल शर्मा शो’ को ?

मुंबई। पंजाब में राजनीति निरंतर करवट बदल रही है। क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी भाजपा से अलग होकर आवाज ए पंजाब की स्‍थापना कर चुके हैं। ऐसे में चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि अब नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग हो जाएंगे। लेकिन, अब इस मामले की सच्‍चाई से कपिल शर्मा की टीम ने पर्दा उठा दिया है।

के9 प्रोडक्शंस की क्रिएटिव हेड प्रीति सिमोस ने अपने बयान में कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से अभी तक सोनी इंटरटेनमेंट को कोई नोटिस नहीं मिला है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देना अनावश्यक है। सारे प्रचार गलत हैं।’

Kapil sharma show

गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि नवजोत 30 सितम्बर तक इस शो में नजर आएंगे और उसके बाद राजनीतिक दल आवाज-ए-पंजाब पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

कौर ने दावा किया था कि नजवोत सिंह सिद्धू अब पूरी तरह से पंजाब की राजनीति पर ध्यान देंगे। इतना ही नहीं, सिद्धू ने अपने सारे प्रोग्रामों की रिकॉर्डिग 30 सितम्बर तक पूरी कर ली है। साथ ही सारे कलाकारों को अलविदा तक कह दिया है।

navjot-sidhu-kapil-sharma

इस शो से कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार जुड़े हुए हैं। सिद्धू शुरू से ही इस शो का हिस्सा रहे हैं। – आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments