मुंबई। आमतौर पर छोटे पर्दे पर क्लीन शेव दिखने वाले अभिनेता महेश ठाकुर आगामी धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में दाढ़ी में दिखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कभी नहीं सोचा था कि टेलीविजन पर दाढ़ी में दिखूंगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं उनमें कभी दाढ़ी में नहीं आया। यह मेरे लिए पहली बार है।”
महेश इससे पहले ‘तू तू मैं मैं’, ‘शरारत’, ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे धारावाहिक में काम कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, “मैं अब इस नीरसता को तोड़ रहा हूं। यह मेरे लिए एक अलग अनुभव है, इससे काफी सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं और इसके लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।”
‘इश्कबाज’ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। यह तीन भाइयों की कहानी है, जो परिवार द्वारा अलग कर दिए जाने के बावजूद प्यार के एक बंधन में बंधे हुए हैं।
धारावाहिक में नकुल मेहता, कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टो मुख्य भूमिका में हैं।
-आईएएनएस