मुम्बई। चर्चा है कि टेलीविजन देबिना बनर्जी और रत्न राजपूत, जो संतोषी मां धारावाहिक में मुख्य भूमिकाएं निभा रही हैं, के बीच कोल्ड वार चल रहा है। हालांकि, धारावाहिक संतोषी मां में रत्न राजपूत पहले से ही संतोषी मिश्रा का किरदार निभा रही हैं जबकि देबिना बनर्जी ने कुछ महीने पहले ही धारावाहिक में प्रवेश किया है।
सूत्रों की मानें तो धारावाहिक संतोषी मां में दोनों अदाकाराओं का किरदार बहुत बढ़िया है। लेकिन, दोनों अंदर ही अंदर एक दूसरे से असुरक्षितता महसूस कर रही हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि दूसरे की मौजूदगी के चलते उनके किरदार को जरूरत से ज्यादा कमतर किया जा रहा है।
इस मामले में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए देबिना बनर्जी ने कहा, ‘हम दोनों में किसी तरह की असुरक्षितता नहीं है, विशेषकर मेरी तरफ से तो नहीं। मैं तो दोहरी भूमिका निभा रही हूं, ऐसे में मैं रत्न राजपूत से क्यों जलूंगी? दूसरी बात, मैंने उसके साथ अधिक स्क्रीन शेयर नहीं की। हम दोनों दोस्त नहीं और मैं सेट पर दोस्त बनाने नहीं आई। मैं केवल अपने काम को बेहतर तरीके से करना पसंद करती हूं।’