नई दिल्ली। इस साल ‘गंगा-द सोल ऑफ इंडिया’ शो से छोटे पर्दे पर कदम रख चुकीं अभिनेत्री-फिल्म निर्माता दीया मिर्जा का कहना है कि उनके लिए लंबे चलने वाले धारावाहिकों में काम करना संभव नहीं हैं, लेकिन वह सीमित कड़ियों वाले शो में काम करने की इच्छुक हैं।
दीया से जब छोटे पर्दे पर कल्पिनक कहानियों पर आधारित धारावाहिक में काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा कि ‘वह अलग-अलग माध्यमों में काम करने को हमेशा से तैयार हैं।’
उन्होंने कहा, “मैं बतौर कलाकार व अभिनेत्री हमेशा से विभिन्न माध्यमों में काम करने को तैयार रही हूं। मैंने अब तक छोटे पर्दे पर कल्पना आधारित कार्यक्रमों में काम नहीं किया है। मुझे जिन धारावाहिकों के प्रस्ताव मिले, उनके लिए 150 से 300 दिनों तक पूरा समय देने की जरूरत है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन मैं ऐसे सीमित कड़ियों वाले धारावाहिकों को करने के लिए तैयार हूं, जिन्हें ‘गंगा-द सोल ऑफ इंडिया’ की तरह फिल्माया एवं पूरा किया जा सके। इसे 47 दिनों के एक शेड्यूल में पूरा कर लिया गया था।”
-आईएएनएस