मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की सह-कलाकार के रूप में नजर आ रहीं टीवी अभिनेत्री रिधिमा पंडित अपनी पहली आउटडोर शूटिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। रिधिमा का कहना है कि वे दोनों मनमौजी हैं और गोवा जाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
टेलीविजन चैनल ‘लाइफ ओके’ पर प्रसारित होने वाले शो के आगामी दृश्यों में शान का किरदार निभा रहे करण और रजनी का किरदार निभा रहीं रिधिमा गोवा रवाना होंगे।
शो की कहानी के अनुसार, मैथ्यू अपनी रोबोट रजनी को वापस चाहता है, लेकिन शान के परिवार वाले सच से अनजान हैं। इसी कारण वह अपने परिवार से हनीमून का झूठ बोलता है।
रिधिमा ने कहा, “रजनी के रूप में यह मेरा पहला आउटडोर शूट है। मैं काफी उत्साहित हूं और अभी अपने ऑनस्क्रीन पति के साथ गोवा में होने वाली मौज-मस्ती के बारे में सोच रही हूं। मैं और करण काफी मनमौजी हैं और मुझसे गोवा जाने का इंतजार नहीं हो रहा है।”
अभिनेत्री इस बात से परिचित है कि मौसम के कारण यह काफी परेशानी से भरा होने वाला है, लेकिन उन्हें आशा है कि वे इस समय का भी काफी आनंद लेंगी।
-आईएएनएस