Home Latest News विभूति उपाध्याय की पास्ता में दिखेंगे शरद मल्होत्रा और मधुरिमा तुली

विभूति उपाध्याय की पास्ता में दिखेंगे शरद मल्होत्रा और मधुरिमा तुली

0
विभूति उपाध्याय की पास्ता में दिखेंगे शरद मल्होत्रा और मधुरिमा तुली

मुम्बई। अभिनय देवा का रायता ब्लैकमेल हो गया जबकि लीना यादव राजमा चावल बनाने में लगी हुई हैं। इस बीच ख़बर आ रही है कि विभूति उपाध्याय का पास्ता पक तैयार हो चुका है, जो जल्द ही परोसा जाएगा।

बता दें कि हम यहां पर खाने की बात नहीं बल्कि फिल्मों की बात कर रहे हैं, जो कतार में हैं। असल में पास्ता, विभूति उपाध्याय निर्देशित शॉर्ट फिल्म है, जो बनकर तैयार हो चुकी है।

हमाया पिक्चर्स और हम तुम टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म पास्ता विवाहित युगल के ईदगिर्द घूमती है। इस फिल्म में टेलीविजन अभिनेता शरद मल्होत्रा और मधुरिमा तुली लीड भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म निर्देशक विभूति उपाध्याय ने फिल्म की कहानी के उदगम के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कभी कभी बुरी चीजें हमको अच्छा अनुभव दे जाती हैं। बस आपको केवल अपने दिमाग के दरवाजे खुले रखने होते हैं। पास्ता का विचार एक बुरे अनुभव से पैदा हुआ है। मेरे और मेरी पत्नी के बीच एक बेतुकी बात को लेकर एक बार भयंकर विवाद छिड़ गया था। शुक्र है कि बाद में मामले का सकारात्मक अंत हुआ। बाद में हम को एहसास हुआ कि यह ​केवल संचार की कमी के कारण हुआ। यहां से फिल्म की कहानी ने जन्म लिया, जो और भी बहुत कुछ बयान करती है। हालांकि, भगवान का शुक्र है कि मेरे असल जीवन में कुछ भी बुरा घटित नहीं हुआ।’

शरद मल्होत्रा और मधुरिमा तुली के साथ काम करने के अनुभव को लेकर निर्देशक का कहना है कि दोनों ही कलाकार बेहतरीन हैं। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया और दर्शक भी इसी जोड़ी को फिल्म में पसंद करेंगे।