मुंबई। अभिनेत्री पत्राली चट्टोपाध्याय ने बताया कि आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘क्वीन्स हैं हम’ के सह कलाकारों ने संवाद ढंग से बोलने में उनकी काफी मदद की।
पत्राली इस धारावाहिक में भावना पाणि, केनिशा भारद्वाज, शैली प्रिया पांडे और जिया शंकर के साथ नजर आएंगीं।
सूत्रों के मुताबिक, रिहर्सल के दौरान सभी कलाकार एक कमरे में साथ होते हैं, जो एक-दूसरे की मदद करते हैं। वे यह सुनिश्चित करते हैं कि पत्राली चट्टोपाध्याय अपने संवाद पर ढंग से काम कर रही हैं या नहीं। और हिंदी बोलने में उनकी मदद करते हैं।
पत्राली के अनुसार, ‘सेट पर सभी के साथ काम करना मजेदार है और मैंने सभी के साथ इसका आनंद लिया। हां, मुझे संवाद बोलने में दिक्कत है लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतने अच्छे सहयोगी मिले, जो मेरी बहुत मदद करते हैं, मार्गदर्शन करते हैं और संवाद ढंग से बोलने में मेरी सहायता करते हैं।’
एंडटीवी पर ‘क्वीन्स हैं हम’ 28 नवंबर से प्रसारित होगा, जो तुम बिन की जगह लेगा। -आईएएनएस