मुम्बई। टेलीविजन अभिनेत्री पूजा बैनर्जी, जो वर्तमान में बतौर नूरी कल्पना आधारित टेलीविजन धारावाहिक नागार्जुन एक योद्धा में नजर आएंगी, ने कहा कि उनको आउटडोर शूटिंग बेहद पसंद है और वे उसका जमकर मजा लेती हैं।
पूजा बैनर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए, “मुझे यात्रा करने में मजा आता है। इसलिए जब आउटडोर शूटिंग होती है, तो मैं चहक उठती हूं। मैं बच्ची बन जाती हूं, जो अपने सामने वाली हर चीज को जानना-परखना चाहती है।”
गौरतलब है कि नागार्जुन एक योद्धा की शूटिंग कश्मीर, सोनामार्ग और धर्मशाला के कई स्थानों पर हुई। नागार्जुन एक योद्धा में अंशुमन मल्होत्रा और निकितिन धीर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
आगे पूजा कहती हैं कि उनको व्यक्तिगत तौर पर धर्मशाला का मौसम बेहद प्यारा लगा था और उनको यहां शूटिंग करने में आनंद आ रहा है। कश्मीर की शूटिंग बेहद लुभावनी थी। मैंने अपनी आंखों को बिलकुल बंद नहीं किया बल्कि उस हर चीज को देखा, जिसके पास से हम गुजर रहे थे। मेरा एकल ट्रैकिंग के लिए जाना होता था, जब सारे शूटिंग में व्यस्त होते थे, केवल मुझे छोड़कर।
पूजा अपने जीवन में पहली बार बर्फीले क्षेत्र में गई। जब वे सोनामार्ग जा रहे थे तो बर्फीले दृश्य देखकर रोमांचित हो उठी, और उन्होंने ड्राइवर को वाहन रोकने की निवेदन किया। पूजा के अनुसार, उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि जगह इतनी खूबसूरत हो सकती है।