नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के प्रेमी राहुल राज सिंह की जमानत याचिका रद्द करने के लिए प्रत्यूषा की मां की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। राहुल राज सिंह पर प्रत्यूषा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ ने सोमा बनर्जी की याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति पी.सी.घोष और न्यायमूर्ति अमिताव रॉय की पीठ ने राहुल राज सिंह पर हत्या का आरोप लगाने की याचिका स्वाकीर नहीं की।
पीठ ने पूछा कि क्या महाराष्ट्र पुलिस ने जमानत को चुनौती देने के लिए कोई याचिका दायर की है। इस पर सोमा बनर्जी के वकील ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने राहुल राज सिंह की जमानत को चुनौती देने के लिए कोई याचिका दायर नहीं की है। इसके बाद शीर्ष अदालत ने सोमा की याचिका खारिज कर दी। आईएएनएस