मुम्बई। टीवी एक्ट्रेस प्रिया भठीजा, जो पिछली बार सूर्यपुत्र करण में नजर आई थीं, अगले महीने डीजे कंवलजीत सलुजा के साथ ब्याह करने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार टीवी अभिनेत्री प्रिया भठीजा और कंवलजीत 22 मई 2017 को लव एंड अरेंज मैरिज करने जा रहे हैं। दरअसल, कंवलजीत पहली ही नजर में प्रिया को अपना दिल दे बैठे थे, जब कंवलजीत प्रिया से एक कॉमन फ्रेंड के साथ मिले थे।
इस बात को स्वीकार करते हुए प्रिया भठीजा ने कहा, ‘यह सत्य है कि हम शादी करने जा रहे हैं और यह भी सच है कि कंवलजीत को पहली नजर में प्यार हुआ था। कंवलजीत ने दोस्तों से अपने दिल की बात शेयर की और मुझे से ब्याह करने की इच्छा जाहिर की।’
अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘इस बारे में हम दोनों ने अपने परिवारों से बात की और 13 फरवरी 2017 को एक समारोह आयोजित कर रोके की रस्म अदा की गई।’
गौरतलब है कि कंवलजीत सलुजा के साथ प्रिया भठीजा की दूसरी शादी होगी क्योंकि प्रिया इससे पहले एक्टर जतिन शाह के साथ ब्याह कर चुकी हैं, जिसने प्रिया से तलाक लेने के बाद अभिनेत्री अर्पणा सिंह के साथ वैवाहिक जीवन शुरू किया।