मुंबई। आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘जाना ना दिल से दूर’ में पुष्कर मेले की झलक दिखाई जाएगी। टीवी धारावाहिक के निर्माताओं ने इस मेले से प्रेरित एक सेट तैयार किया है।
राजस्थान में प्रतिवर्ष शीत ऋतु में लगने वाले पांच दिवसीय पुष्कर मेले को देखने के लिए विश्व के कोने-कोने से लोग आते हैं।
धारावाहिक के एक सीक्वेंस में निर्माता इस मेले की झलक को दिखाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने पूरे मेले की एक छवि तैयार की। सबसे रोचक बात यह है कि इस सेट को बनाने के लिए करीब 30 ऊंटों और 40 गायों का इस्तेमाल किया गया है।
इस धारावाहिक में शिल्पा तुलासकर और शिवानी सुर्वे के साथ नजर आने वाले अभिनेता विक्रम सिंह चौहान ने अपने एक बयान में कहा, “हमने इस शो के लिए पुष्कर मेले जैसा दृश्य तैयार किया गया है, क्योंकि यह कहानी अजमेर पर आधारित है इसलिए निर्माता इसके दृश्य को असल दिखाना चाहते थे। इसके लिए 100 से 150 पशुओं को लाया गया और रंग-बिरंगी चीजों से पूरा सेट तैयार किया गया।”
‘जाना ना दिल से दूर’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर होगा। आईएएनएस
Image Source – pushkarfestivals.com