मुम्बई। जैसा कि हमने अपनी पिछली रिपोर्ट पोस्ट, Oh Sad! कॉफी विद करण में नहीं दिखेंगे कपिल शर्मा, ऐसा क्यों?, में कहा था। फिलहाल, वैसा नहीं होगा क्योंकि इस मामले में एक नई जानकारी सामने आ चुकी है।
स्टैंडअप कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के प्रशंसकों के लिए राहत भरी ख़बर है कि कपिल शर्मा वाला कॉफी विद करण सीजन 5 का एपिसोड एयर ऑन किया जाएगा। लेकिन, यह एपिसोड करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 5 का अंतिम एपिसोड होगा।
कपिल शर्मा और करण जौहर का कॉफी टाइम
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने कपिल शर्मा के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘एपिसोड को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, ऐसा कुछ नहीं हुआ। असल में, अभिनेता कपिल शर्मा वाले एपिसोड के साथ ही शो खत्म हो जाएगा। इसका प्रोमो 26 फरवरी 2017 को रिलीज कर दिया जाएगा जबकि एपिसोड 5 मार्च 2017 को एयर ऑन किया जाएगा।’
कॉफी ठंडी थी!
दरअसल, हमारे सूत्रों के अनुसार इस एपिसोड की शूटिंग बहुत पहले हो चुकी थी। निर्माता कथित तौर पर इसको प्रसारित करने के मूड में नहीं थे क्योंकि निर्माताओं को लगता है कि शो रोचक नहीं है।
देर आए दुरुस्त आए
नई जानकारी सामने आने पर सूत्रों का कहना है कि चलो, कह सकते हैं कि देर आए दुरुस्त आए। हालांकि, इसके फैसले के पीछे कपिल शर्मा के फैन्स की नाराजगी से बचना भी हो सकता है।