मुंबई। जी हां। रिद्धिमा पंडित को फिल्मी दुनिया से ऑफर मिलने शुरू हो चुके हैं। मगर, रिद्धिमा पंडित पहले अपनी मातृ भाषी फिल्मों में काम करना चाहेंगी।
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में रोबोट का किरदार निभा रहीं टीवी कलाकार रिद्धिमा पंडित बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं और रिद्धिमा पंडित का सपना सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने का है।
रिद्धिमा पंडित ने कहा, ‘मेरे पास बॉलीवुड और क्षेत्रीय फिल्मों के कई फिल्मों के प्रस्ताव हैं, लेकिन एक मराठी होने के नाते मैं निश्चित रूप से पहले एक मराठी फिल्म में काम करना चाहूंगी। हालांकि, हिंदी सिनेमा मेरी सूची में हैं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान अपने शो पर है।’
- रिद्धिमा पंडित की पसंदीदा सूची में बड़े सितारे और निर्देशक
- सलमान खान के साथ फिल्म करना रिद्धिमा पंडित का सपना
- रिद्धिमा पंडित मराठी फिल्मों से कर सकती हैं शुरूआत
रिद्धिमा पंडित ने कहा, ‘मैं सलमान खान के साथ काम करना पसंद करूंगी। यह मेरा सपना है। मैं ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।’
रिद्धिमा पंडित ने कई निर्देशकों के साथ काम करने की योजना बनाई है। रिद्धिमा ने कहा, ‘मेरा सपना संजय लीला भंसाली, इम्तियाज अली और अनुराग बसु के साथ काम करने का है।’
‘बहू हमारी रजनीकांत’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल लाइफ ओके पर होता है, यह एक महिला रोबोट की कहानी पर आधारित है। -आईएएनएस