मुंबई। ‘बानी-इश्क दा कलमा’ से छोटे पर्दे पर अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शेफाली शर्मा आगामी धारावाहिक ‘तेरे बिन’ में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। वह इसका हिस्सा बनकर खुश हैं।
एक बयान में कहा गया कि शेफाली एंड टीवी चैनल के आगामी धारावाहिक में विजजा की भूमिका निभाएंगी। उनके जोड़ीदार का चयन होना बाकी है।
यह पूछे जाने पर कि यह किरदार आपके पूर्व के किरदार से कैसे अलग है? उन्होंने कहा, “आज दर्शकों को ऐसे किरदारों की तलाश है, जिनसे वे जुड़ सकें। ‘तेरे बिन’ एक पेचीदा परिपक्व प्रेम कहानी है।”
शेफाली ने कहा, “मैंने जब संक्षिप्त में मेरे किरदार विजजा के बारे में सुना, तो मैं तुरंत उसे करने को राजी हो गई।”
फिलहाल यह तय नहीं है कि धारावाहिक कब से प्रसारित होगा।
-आईएएनएस