Home Latest News सलमान खान के शो दस का दम में दिखेंगे शाह रुख खान!

सलमान खान के शो दस का दम में दिखेंगे शाह रुख खान!

0
सलमान खान के शो दस का दम में दिखेंगे शाह रुख खान!

मुम्बई। सलमान खान और शाह रुख खान का रिश्ता पटरी पर आ चुका है। पिछले कुछ समय से दोनों एक दूसरे की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। सलमान खान के शो बिग बॉस पर भी शाह रुख खान अपनी फिल्मों का प्रचार कर चुके हैं।

सुनने में आया है कि अब की बार शाह रुख खान सलमान खान के टीवी शो दस का दम में नजर आएंगे। इस शो की अंतिम किश्त में शाह रुख खान बतौर मेहमान उपस्थित होंगे। इस दौरान शाह रुख खान की अगली फिल्म जीरो का गाना भी रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि इस समय शाह रुख खान परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इसके बाद सलमान खान के टीवी शो दस का दम के लिए शूटिंग करेंगे। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।