जोर का झटका! Off Air होने जा रहा है मौनी रॉय का नागिन 2

0
748

मुम्‍बई। लगा ना, जोर का झटका। लगे भी क्‍यों ना, आखिर टीआरपी में नंबर वन होने के बावजूद कोई धारावाहिक बंद जो होने जा रहा है।

बिलकुल सही सुना। एकता कपूर के प्रोडक्‍शन हाउस की प्रस्‍तुति नागिन 2, जो शुरूआत से ही टीआरपी के मामले में शीर्ष पर है, जल्‍द ऑफ एयर होने जा रहा है।

जी हां, ख़बर है कि नागिन 2 आने वाले कुछ महीनों में खत्‍म हो जाएगा और इसकी जगह एकता कपूर का नया धारावाहिक चंद्रकांता लेगा, जिसमें में मधुरिमा तुली, जो नाम शबाना में अक्षय कुमार की पत्‍नी के किरदार में नजर आई थीं, के होने की ख़बर है।

सूत्रों के मुताबिक अमानवीय शक्‍तियों पर आधारित धारावाहिक नागिन का दूसरा सीजन शिवन्‍या के हत्‍यारों की हत्‍या के साथ समाप्‍त हो जाएगा, जो शिवांगी (मौनी रॉय) करेगी।

कहा जा रहा है कि जून महीने में दूसरे सीजन का अंत पहले से सुनिश्‍चित था, ताकि इस धारावाहिक के तीसरे सीजन को नवंबर 2017 में ऑन एयर किया जा सके। नागिन के तीसरे सीजन में कुछ नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं।