Monday, December 23, 2024
HomeLatest Newsसोनारिका भदौरिया ने ठुकराया शादी का ऑफर, तो भेजने लगा अश्‍लील मैसेज

सोनारिका भदौरिया ने ठुकराया शादी का ऑफर, तो भेजने लगा अश्‍लील मैसेज

मुम्‍बई। जी हां, देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा चुकीं सोनारिका भदौरिया पिछले कुछ महीनों से एक युवक, जो कथित तौर पर सोनारिका से प्‍यार करता है, के कारण बेहद परेशान चल रही थीं, जिसको हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और आरोपी को पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र के कोरखेड़ा गांव के रहने वाले स्वप्निल ने सोनारिका भदौरिया को सबसे पहले शादी के प्रस्‍ताव वाला मैसेज भेजा, जिसमें युवक ने शादी से इंकार करने पर आत्‍महत्‍या करने तक की धमकी दी थी।

लेकिन, टीवी एक्‍ट्रेस सोनारिका भदौरिया के इंकार करने के बाद युवक ने टीवी अभिनेत्रियों को अश्‍लील संदेश भेजने शुरू कर दिए। अभिनेत्री ने युवक की कथित हरकतों से तंग आकर फरवरी 2017 में कुरार पुलिस स्‍टेशन में जाकर इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्‍वप्‍निल कला स्नातक के पहले भाग का स्‍टूडेंट है, जो गरीब परिवार से संबंध रखता है। युवक ने सोनारिका भदौरिया का नंबर हासिल करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमालक किया था।

पुलिस कस्‍टडी में पूछताछ के दौरान युवक ने स्‍वीकार किया कि वह अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया से प्‍यार करता है और शादी करना चाहता है।

उधर, एक अग्रणी दैनिक समाचार पत्र के साथ बातचीत करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘युवक बार बार मुझको संदेश भेज रहा था और कॉल कर रहा था, पिछले 7-8 महीनों से। मैं मैसेजों से परेशान हो चुकी थी। जब मैंने उसको ब्‍लॉक किया तो अन्‍य नंबरों से कॉल करने लगा, लगभग 25 नंबरों से कॉल किए। मैंने कुछ दिनों के लिए अपना फोन बंद किया तो मेरे रिश्‍तेदारों को कॉल करने लगा। मैंने तंग आकर फरवरी 2017 में पुलिस को अप्रोच की।’

Photos From Instagram

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments