सोनारिका भदौरिया ने ठुकराया शादी का ऑफर, तो भेजने लगा अश्‍लील मैसेज

0
1077

मुम्‍बई। जी हां, देवों के देव महादेव में पार्वती की भूमिका निभा चुकीं सोनारिका भदौरिया पिछले कुछ महीनों से एक युवक, जो कथित तौर पर सोनारिका से प्‍यार करता है, के कारण बेहद परेशान चल रही थीं, जिसको हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और आरोपी को पुलिस कस्‍टडी में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र के कोरखेड़ा गांव के रहने वाले स्वप्निल ने सोनारिका भदौरिया को सबसे पहले शादी के प्रस्‍ताव वाला मैसेज भेजा, जिसमें युवक ने शादी से इंकार करने पर आत्‍महत्‍या करने तक की धमकी दी थी।

लेकिन, टीवी एक्‍ट्रेस सोनारिका भदौरिया के इंकार करने के बाद युवक ने टीवी अभिनेत्रियों को अश्‍लील संदेश भेजने शुरू कर दिए। अभिनेत्री ने युवक की कथित हरकतों से तंग आकर फरवरी 2017 में कुरार पुलिस स्‍टेशन में जाकर इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्‍वप्‍निल कला स्नातक के पहले भाग का स्‍टूडेंट है, जो गरीब परिवार से संबंध रखता है। युवक ने सोनारिका भदौरिया का नंबर हासिल करने के लिए एक सॉफ्टवेयर का इस्‍तेमालक किया था।

पुलिस कस्‍टडी में पूछताछ के दौरान युवक ने स्‍वीकार किया कि वह अभिनेत्री सोनारिका भदौरिया से प्‍यार करता है और शादी करना चाहता है।

उधर, एक अग्रणी दैनिक समाचार पत्र के साथ बातचीत करते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘युवक बार बार मुझको संदेश भेज रहा था और कॉल कर रहा था, पिछले 7-8 महीनों से। मैं मैसेजों से परेशान हो चुकी थी। जब मैंने उसको ब्‍लॉक किया तो अन्‍य नंबरों से कॉल करने लगा, लगभग 25 नंबरों से कॉल किए। मैंने कुछ दिनों के लिए अपना फोन बंद किया तो मेरे रिश्‍तेदारों को कॉल करने लगा। मैंने तंग आकर फरवरी 2017 में पुलिस को अप्रोच की।’

Photos From Instagram