नयी दिल्ली। ‘रंग रसिया’, ‘रब से सोहना इश्क’ और ‘बालिका वधू’ जैसे तमाम धारावाहिकों में दमदार किरदार निभा चुकीं मालिनी कपूर इस समय सब टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाबिक ‘यारो का टशन’ में दर्शकों को गुदगुदा रही हैं।
टेलीविजन अभिनेत्री मालिनी कपूर ने अपने शो ‘यारो के टशन’ के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं इस समय अपने शो ‘यारो का टशन’ पर काम कर रही हूं, यह मेरे लिए बहुत ही खास शो है। मैंने अपने करियर में अधिकतर गंभीर भूमिकाएं ही की हैं। मुझे इस तरह के किरदार के कम ही प्रस्ताव मिले। मेरे लिए यह नया काम है, जिसका मैं बहुत अधिक आनंद उठा रही हूं। मैंने इस तरह के शो से जुड़ने के लिए लंबा इंतजार किया, क्योंकि मैं साधारण सोशल ड्रामा नहीं करना चाहती थी।’
मालिनी कपूर से जब पूछा गया कि इस तरह के किरदार से जुड़ने की क्या वजह रही तो मालिनी कपूर ने कहा, ‘मुझे एक तरह के किरदार निभाना पसंद नहीं है, और जैसे मैंने कहा कि मैं गंभीर किरदार से अलग हटकर कुछ हल्के-फुलके किरदार भी निभाना चाहती थी। मुझे जब ‘यारो का टशन’ का प्रस्ताव मिला, तो मुझे यह एक अलग तरह का विषय लगा। इसमें एक रोबोट की कहानी दिखाई जा रही है कि कैसे एक छोटा रोबो बनाया जाता है और फिर उसे अपने बच्चे की तरह पाला जाता है। इसके बाद उसे छह साल, 17 साल और फिर 21 साल का बनाया जाता है।’
इससे पहले भी मानव रोबोट पर कई फिल्में और धारावाहिक बन चुके हैं। आपके इस शो में क्या खास है, इस पर मालिनी ने कहा, ‘इस शो में रोबोट कोई बड़ा व्यक्ति नहीं है बल्कि एक मासूम बच्चा है, हालांकि वह अपने पिता से जिद कर खुद को बड़ा बना लेता है लेकिन उसकी देख-रेख एक बच्चे की तरह की जाती है। यह बहुत ही अलग और मजेदार विषय है।’
‘यारो का टशन’ में मालिनी दिग्गज अभिनेता राकेश बेदी की पत्नी किरदार निभा रही हैं, राकेश के साथ काम करने के अनुभव पर मालिनी कहती हैं, ‘मेरे लिए राकेश बेदी जैसे प्रतिभाशाली और अनुभवी कलाकार के साथ काम करना बहुत मायने रखता है। मुझे हर एपिसोड में उनसे कुछ न कुछ सीखने को मिल रहा है। वह न केवल एक बेहतरीन अभिनेता हैं बल्कि कॉमेडी दृश्यों पर भी उनकी मजबूत पकड़ हैं।मैं उनके साथ पर्दे के पीछे और पर्दे पर काफी सहज महसूस करती हूं।’
पर्दे पर अधितकर बहू, बेटी और भाभी के किरदार निभाने वाली मालिनी से जब पूछा गया कि क्या एक मां के किरदार के लिए हामी भरने से पहले आपको सोचना पड़ा तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मेरा किरदार एक छह साल के रोबो की मां का है। इस शो में बीना का कोई बच्चा नहीं है, इसलिए उसके पति उसके लिए यह छोटा सा रोबो तैयार करते हैं। वह केवल छह साल का है, क्यूंकि उसे बड़े बच्चों के साथ खेला और घूमना है, इसलिए वह जिद करके बड़ा हो जाता है। वह दिल-दिमाग और व्यवहार से एक छोटे बच्चे की तरह है और सबसे बड़ी बात है कि वह एक रोबोट है, जिसकी कोई उम्र नहीं होती।’
इस शो के अलावा किसी रियलिटी शो या फिल्म करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर मालिनी ने कहा, ‘अभी फिलहाल मेरा पूरा ध्यान ‘यारो का टशन’ पर है। मैं और मेरी पूरी टीम इस शो पर जी-जान से काम कर रही है लेकिन मैं फिल्में भी करना चाहती हूं और रियलिटी शो भी। मुझे लगता है कि वक्त से पहले और जरूरत से ज्यादा किसी को कुछ नहीं मिलता है, मुझे भी अगर कोई अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो मैं उसका स्वागत करूंगी।’ -आईएएनएस/प्रज्ञा कश्यप
चलते चलते…
दरअसल, धारावाहिक ‘यारो का टशन’ एक प्रोफेसर गोवर्धन अग्रवाल (राकेश बेदी) द्वारा बनाए गए रोबोट की कहानी है। इसमें प्रोफेसर और उनकी पत्नी बीना अग्रवाल की भूमिका निभा रहीं मालिनी कपूर इस रोबोट की अपने बच्चे की तरह देखभाल करती हैं। इस धारावाहिक में रोबोट का किरदार अनिरुद्ध दवे निभा रहे हैं।