मुंबई। टेलीविजन कॉमेडी शो में गुत्थी बनकर लोगों का दिल जीत चुके हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर अपनी पंजाबी फिल्म ‘बैसाखी लिस्ट’ में काम करने का मौका मिलने से उत्साहित हैं। ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए सुनील ने कहा कि वह 22 अप्रैल को फिल्म रिलीज होने को लेकर उत्साहित हैं।
1st March! New beginnings. Poster release of my first Punjabi Film #vaisakhilist. Here it is. ???? pic.twitter.com/wKwQD41isx
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 1, 2016
फिल्म में जिमी शेरगिल और श्रुति सोढ़ी भी हैं। सुनील ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, “1 मार्च नई शुरुआत, मेरी पहली पंजाबी फिल्म ‘बैसाखी लिस्ट’ का पोस्टर जारी।” ‘गजनी’ और ‘गब्बर इज बैक’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके सुनील पोस्टर में जिमी और श्रुति सोढ़ी के साथ बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं।
दोनों कलाकार जेल से भागे हुए कैदी के कपड़ो में हैं। वहीं श्रुति दुल्हन के लिबास में हैं। वह भाग रहे हैं और उनके पीछे लोग लाठी लेकर पीछा कर रहे हैं।
सुनील ग्रोवर भले ही पंजाबी फिल्म का हिस्सा बने हैं, लेकिन वह छोटे पर्दे का साथ छोड़ने वाले नहीं है। वह अप्रैल मैं हास्य कलाकार कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी दिखाई देंगे। (आईएएनएस)