मुंबई। स्टार प्लस के लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ में अन्निका शिवाय के प्रति अपने प्यार को लेकर उलझन में है। ऐसी ही कुछ उलझन शिवाय (नकुल मेहता) भी महसूस कर रहा है। लेकिन, असल जीवन में प्यार के बारे में सुरभि चंदना की स्पष्ट राय है।
जी हां, इससे जुड़े सवाल पर सुरभि चंदना ने कहा, ‘प्यार एक खूबसूरत अहसास है। प्यार खूबसूरत भावना है और जिसे भी प्यार होता है, वह दुनिया में बहुत भाग्यशाली है।’
एक अन्य सवाल के जवाब में सुरभि ने कहा, ‘अन्निका शिवाय के लिए अपने प्यार को लेकर उलझन में हैं, उनके लिए प्यार की भावना मजबूत है। कुल मिलाकर, हम अन्निका और शिवाय के बीच खास पलों को देखने के लिए उत्साहित हैं।’
लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘इश्कबाज’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है। इसके अलावा सुरभि चंदना इस चैनल के नये अभियान नई सोच का हिस्सा भी हैं। -आईएएनएस