वीडियो वायरल होने से भड़की तान्‍या शर्मा

0
547

मुंबई। लोकप्रिय धारावाहिक ‘साथ निभाना साथिया’ की अभिनेत्री तान्या शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी ऑडिशन का वीडियो वायरल होने से नाराज हैं।

हालांकि वह कोशिश कर रहीं है कि उनकी ऑडिशन वीडियो का दुरुपयोग न हो पाए।

tanya sharma
तान्या ने कहा, “इंस्टाग्राम के अलावा मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं। लेकिन हाल ही मैंने अपडेट देखने के लिए फेसबुक लॉग-इन किया। फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों अधिकारिक तौर पर सत्यापित हैं। मुझे यहां मेरा एक ऑडिशन वीडियो मिला, जो बहुत पुराना है।”

उन्होंने कहा, “मेरे ऑडिशन के वीडियो लिंक के साथ किसी ने मुझे संदेश भेजा कि वीडियो में उपलब्ध नंबर पर मैं आपको कॉल करूंगा। यह मेरी पूर्व प्रबंधक का नंबर है। यहां तक कि वह भी इससे परेशान हैं, जिसके बारे में उन्होंने मुझे बताया।”

तान्या ने संबंधित व्यक्ति से वीडियो को हटाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, “वरना मुझे कानूनी कार्रवाई करनी होगी।”

-आईएएनएस