मुंबई। जीटीवी का रोमांटिक धारावाहिक ‘टशन-ए-इश्क’ एक साल पूरा कर चुका है।अब रोमांटिक धारावाहिक अपने प्रशंसकों को अलविदा कहने जा रहा है। धारावाहिक का आखिरी एपिसोड 16 सितंबर को प्रसारित होगा।
शो के कलाकारों जैस्मिन भसीन, नमन शॉ और जइन इमाम ने मंगलवार को इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग की।
शो में ट्विंकल का किरदार निभा रही जैस्मिन भसीन ने एक बयान में कहा, “हम पर ढेर सारा प्यार बरसाने के लिए मैं अपने सभी प्रशंसकों की आभारी हूं। मुझे इस शानदार यात्रा के हर क्षण में मजा आया। मुझे इस शो की शूटिंग की बेहद याद आएगी।”
अभिनेत्री ने कहा, “मैं सबसे ज्यादा अपने सह-कलाकारों और अपनी इस यात्रा के दौरान सेट पर बने दोस्तों को याद करूंगी। ट्विंकल के किरदार ने मुझे इतना लोकप्रिय बना दिया है कि मैं जहां भी जाती हूं, लोग तुरंत मुझे ट्विंकल बुलाते हैं। मैं मानती हूं कि एक कलाकार के लिए यह निश्चित तौर पर एक बड़ी उपलब्धि है।” -आईएएनएस