विकास गुप्‍ता BISEXUAL है

0
291

बिग बॉस से मशहूर हुए टेलीविजन सीरियल प्रोड्यूसर विकास गुप्‍ता बाईसेक्सुअल है। इस बात का खुलासा स्‍वयं विकास गुप्‍ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से किया।

विकास गुप्‍ता ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में लिखा, ‘हाय, बस मैं अपने बारे में आपको एक छोटी सी बात बताना चाहता हूं। मैं लिंग की परवाह किए बिना व्‍यक्ति के प्‍यार में पड़ जाता हूं। यहां मेरे जैसे और भी हैं। मुझे BISEXUAL होने पर गर्व है। पार्थ समथान और प्रियांक शर्मा आपका शुक्र‍िया करता हूं, आपने मुझे बाहर आने के लिए मजबूर किया।’

इसके अलावा विकास गुप्‍ता की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज किया गया। इस वीडियो में विकास गुप्‍ता ने अभिनेत्री शिल्‍पा शिंदे, प्रियांक शर्मा और पार्थ समथान के आरोपों का खुलकर जवाब दिया। साथ ही विकास गुप्‍ता ने कहा, ‘मैंने उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी है।’

Here Video : Vikas Gupta Is Bisexual

विकास गुप्‍ता ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मेरी वेब सीरीज क्‍लास ऑफ 2020 को फ्लॉप करवाने के लिए पैसे खर्च करके डिस्‍लाइक्‍स खरीद जाते हैं और सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ ट्रेंड चलाए जाते हैं। अच्‍छी बात है कि क्‍लास ऑफ 2020 सफल हुआ और आगे की तैयारी कर रहा हूं।’

विकास गुप्‍ता ने अपने रिश्‍तों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरा सबसे पहला संबंध पार्थ समथान के साथ था, जो लगभग दो साल तक चला। पहले इस बात का खुलासा इसलिए नहीं किया था कि इसका प्रभाव उसके करियर पर पड़ता। लेकिन, अब उसने भी उन लोगों का साथ देना शुरू कर दिया, जो मुझे परेशान कर रहे हैं।’

इसके अलावा सीरियल और वेब सीरीज निर्माता विकास गुप्‍ता ने प्रियांक शर्मा के साथ भी संबंध में होने की बात कही है।

कास्‍टिंग काउच संबंधित एक वीडियो की बात करते हुए विकास गुप्‍ता ने कहा, ‘यदि वीडियो सही है, तो प्रियांक शर्मा को मीडिया के सामने आना चाहिए। पर, उसने ऐसा नहीं किया क्‍योंकि उनका काम केवल परेशान करता है। मैंने पार्थ और प्रियांक के साथ कभी ऐसा करने के बारे में सोचा नहीं।’

इस वीडियो में विकास गुप्‍ता सुशांतसिंह राजपूत का जिक्र भी करते हैं, क्‍योंकि सुशांतसिंह राजपूत ने विकास गुप्‍ता के धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम किया था। इतना ही नहीं, विकास गुप्‍ता के भाई सिद्धार्थ गुप्‍ता को भी काफी बेहतर तरीके से रखा था।