Tuesday, December 3, 2024
HomeLatest Newsनिर्देशक अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज क्रैकडाउन में दिखेंगे विपिन भारद्वाज

निर्देशक अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज क्रैकडाउन में दिखेंगे विपिन भारद्वाज

मुंबई। थिएटर और मॉडलिंग की पृष्ठभूमि वाले विपिन भारद्वाज बी-टाउन में सबसे नवोदित प्रवेशी हैं। विपिन भारद्वाज ने समर जय सिंह और रुपेश थपलियाल के क्रिएटिंग कैरक्टर्स एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ली है।

Vipin Bhardwaj
Crackdown Actor Vipin Bhardwaj

विपिन भारद्वाज जाने-माने फिल्‍मकार अपूर्व लाखिया की वेब सीरीज़ क्रैकडाउन में नज़र आएंगे। इस वेब सीरीज़ में विपिन भारद्वाज के अलावा श्रिया पिलगांवकर, साक़िब सलीम, इक़बाल ख़ान भी नज़र आएंगे।

थिएटर जगत से आने वाले विपिन भारद्वाज कहते हैं, ‘तीन साल तक थिएटर करने से मुझे काफी कॉन्फिडेंस मिला है और इसी वजह से मुझे काम करने में मज़ा आ रहा है।’

एक्टिंग स्‍कूल के महत्‍व पर बात करते हुए विपिन कहते हैं, ‘असल में, एक्टिंग स्कूल आपके लिए सुअवसरों के दरवाजे भी खोलता है। मुझे लगता है कि हर नौसिखिया के लिए एक्टिंग स्कूल जाना आवश्‍यक है। यहां तक कि रणबीर कपूर जैसे अभिनेताओं ने भी विदेशों में अभिनय स्कूलों में भाग लिया है।’

अपने पसंदीदा फिल्‍म स्‍टार के बारे में बात करते हुए अभिनेता विपिन भारद्वाज कहते हैं, ‘मुझे अक्षय कुमार पसंद है क्‍योंकि वह बहुमुखी होने के साथ साथ समय के पाबंद हैं। मैं उनकी फिल्‍मों के साथ खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं, मुझे उनका काम पसंद है।’

बात जारी रखते हुए क्रैकडाउन अभिनेता कहते हैं, ‘मुझे अक्षय कुमार एथलेटिक काया पसंद है और मार्शल आर्ट का भी अभ्यास करते हैं। मैं क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल भी बहुत खेलता हूं। इसलिए, कई मायनों में, मैं उन्हें देखता हूं और उनके अच्छे गुणों का पालन करता हूं। मुझे नाचने में भी मज़ा आता है।’

प्रतिष्ठित बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक सहित, लगभग 30 फैशन शो के लिए शोस्टॉपर रह चुके विपिन भारद्वाज ने हाल ही में दो म्यूजिक वीडियो- प्रीटी गर्ल (कनिका कपूर) और ‘ याद ना करना ‘ किया है।

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments