मुंबई। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम नए भारतीय टेलीविजन शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें वह पत्नी शनीरा को प्रपोज करते दिखेंगे।
इस शो का सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर हो रहा है और यह एपिसोड इस सप्ताहांत प्रसारित होगा।
सूत्र के अनुसार, “जब कपिल ने वसीम से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा तो उन्होंने कबूल किया कि यह उनकी पहली नजर का प्यार था। उन्होंने यह भी माना कि इससे पहले उन्होंने कभी किसी को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन शनीरा को उन्हें तुरंत प्रपोज करना पड़ा।”
सूत्र ने बताया, “इसके बाद वसीम ने घुटनों के बल बैठकर फूल और अंगूठी देते हुए शनीरा को प्रपोज किया। वह बहुत उत्साहित थे जब शनीरा ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।” आईएएनएस