मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘अजहर’ के प्रचार में व्यस्त अभिनेता इमरान हाशमी ने टीवी शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ के सेट पर अभिनेता करण ग्रोवर और रिद्धिमा पंडित को रोमांटिक टिप्स दिए हैं।
फिल्मों में ‘सीरियल किसर’ की छवि वाले इमरान ने शान (करण) को अपनी रोबोट पत्नी (रजनी) के साथ रोमांस करने के टिप्स दिए।
रिद्धिमा ने एक बयान में कहा, “मुझे इमरान का काम पसंद है और मुझे उनके बारे में एक मजेदार बात पता चली है। उन्होंने कुछ 30 से ज्यादा फिल्में की हैं और अपनी फिल्मों की लगभग हर अभिनेत्री का चुंबन लिया है। इसलिए उन्होंने शान को मेरे साथ रोमांस करने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।”
अभिनेत्री ने कहा, “इमरान असल जिंदगी में सीरियल किसर वाली अपनी ऑनस्क्रीन छवि से बेहद अलग हैं। असल जिंदगी में वह बेहद शर्मीले हैं और बेहद सहयोगी हैं।”
इमरान ने लाइफ ओके के शो के बारे में कहा, “‘बहू हमारी रजनीकांत’ एक अच्छा शो है। यह हास्यपूर्ण और मजेदार है।”
इमरान ‘बहू हमारी रजनीकांत’ के बुधवार की कड़ी में नजर आएंगे।
-आईएएनएस