मुम्बई। द कपिल शर्मा शो पर अभिनेता संजय दत्त की मिमिक्री करके दर्शकों का दिल जीतने वाले डॉ.संकेत भोसले इनदिनों सुर्खियों में हैं। डॉ.संकेत भोसले के वीडियो क्लिप यूट्यूब पर लोगों की ओर से खोज खोज कर देखे जा रहे हैं।
हाल ही में संकेत भोसले की मुलाकात अभिनेता संजय दत्त से हुई। इस मौके पर शेखर सुमन, जो भूमि में संजय दत्त के साथ काम कर रहे हैं, और अध्ययन सुमन भी मौजूद थे।
इस मुलाकात का एक वीडियो क्लिप संकेत भोसले ने ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा ‘बाबा संजू बाबा के साथ, हथियार और गोली के आइकन लगाते हुए लिखा शूटिंग कर रहा हूं।’
#Baba with #SanjuBaba #ShootingKarRahaHoon ???????? #ShekharSuman sir n @AdhyayanSsuman pic.twitter.com/9GrzMONH95
— Dr.Sanket Bhosale (@DrrrSanket) May 6, 2017
इस वीडियो में संकेत भोसले का एक्ट देखकर संजय दत्त भी मुस्करा रहे हैं।
बता दें कि संकेत भोसले बाबा की चौकी जैसे लोकप्रिय शो कर चुके हैं। संकेत भोसले के बाबा की चौकी पर रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर जैसे युवा सितारे आ चुके हैं।