मुम्बई। छोटे पर्दे पर लंबे समय तक एक साथ कार्य करते रहने से बहुत सारे टेलीविजन सितारे एक दूसरे के हो गए या एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में हैं। हालांकि, टेलीविजन अदाकारा विंध्या तिवारी का नाम किसी भी को-स्टार के साथ सुर्खियों में नहीं आया।
जब इस बारे में स्पॉटब्यॉयई की टीम ने विंध्या तिवारी से सवाल किया तो ‘ससुराल सिमर का’ अदाकारा ने बड़ा हैरानीजनक जवाब दिया। विंध्या तिवारी ने बताया ही दिया कि वे को-स्टार या अन्य को डेट क्यों नहीं करती हैं।
सवाल के जवाब में विंध्या ने कहा, वे उन लड़कियों से अलग हैं, जो अच्छा लड़का ढूंढ़कर अपने जीवन को सेट करना चाहती हैं। दरअसल, विंध्या अपने दम पर सब कुछ हासिल करना चाहती हैं। एक यह भी कारण है कि वे किसी के साथ डेट नहीं करती।
विंध्या आगे कहती हैं कि लड़के बड़े विनम्रता से कॉफी के लिए पेशकश करते हैं, हालांकि, हम सब जानते हैं कि वे आगे क्या चाहते हैं। विंध्या ने कहा कि अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं है और अभी तक इंडस्ट्री में भी ऐसा कोई नहीं है, जो अच्छा लगता हो।