मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक शो ‘कुसुम’, ‘सात फेरे’, ‘स्वरागिनी’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली अभिनेत्री शालिनी कपूर सागर, जो इन दिनों अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रही हैं, ने अपनी भावी परियोजनाओं के बारे में खुलासा किया है।
शालिनी कपूर ने अपने बयान में कहा, “मैंने लगातार एक के बाद एक शो किया है, इसलिए जानबूझकर फिलहाल अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हूं। मैं अब नई परियोजनाओं पर विचार करना शुरू कर दूंगी, लेकिन इस बार मैं सिर्फ महिला प्रधान शो में काम करूंगी।”
गौरतलब है कि अभिनेता रोहित सागर से शादी रचाने वाली शालिनी छह साल की बेटी अद्या की मां हैं।
शालिनी ने कहा, ‘मैं भावनात्मक रूप से रोहित पर काफी निर्भर रहती हूं। रोहित ने मुझे बहुत प्यार और मजबूती प्रदान की है।’
अभिनेत्री का मानना है कि हर माता-पिता को लैंगिक आधार पर अपने बच्चों के बीच भेदभाव खत्म कर देना चाहिये।
-आईएएनएस