मुंबई। जी हां, सिया के राम और बालिका वधू जैसे धारावाहिकों में सुंदर सुशील कन्या का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री युक्ति कपूर आगामी टेलीविजन धारावाहिक ‘अग्निफेरा’ में दबंग अंदाज में दिखाई देंगी।
मनोरंजन चैनल एंडटीवी पर 20 मार्च से शुरू होने वाले धारावाहिक अग्निफेरा में अपने किरदार को लेकर युक्ति कपूर काफी उत्सुक हैं।
भोजपुरी फिल्म का उखाड़ लेबा अभिनेत्री युक्ति कपूर ने कहा, ‘इस धारावाहिक में मेरा किरदार काफी अलग और दबंग है। यह धारावाहिक मेरे बेहद दिल के करीब है और मुझे यकीनन है कि दर्शक इसको खूब पसंद करेंगे।’
गौरतलब है कि पिछले ही महीने में अग्निफेरा के प्रोमो रिलीज किए गए हैं, जिनमें युक्ति कपूर, जो धारावाहिक में रागिनी की भूमिका निभाएंगी, काफी दबंग अंदाज में नजर आई थीं।