हितेन कुमार और काजल ओजा वैद्य अभिनीत फिल्म ‘तारो थयो’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

0
2545

गुजराती फिल्म ‘तारो थयो’ का ट्रेलर आज लाइव ऑडियंस के साथ लॉन्च किया गया। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तारो थयो’ प्रेम के जादू को जीवन की यात्रा के माध्यम से फिर से खोजने की एक भावुक कहानी है।

Taaro Thayo film Trailer

फिल्म में केदार और मिताली का किरदार क्रमश: हितेन कुमार और काजल ओजा वैद्य निभा रहे हैं, जबकि आरव और अंतरा का किरदार क्रमश: सनी पंचोली और व्योमा नंदी निभा रहे हैं। यह कहानी सच्चे प्रेम के महत्व को दर्शाती है, जिसमें किरदार बार बार एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं।

मुंबई स्थित लीला मोहन प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माता विजय चौहान, निधि चौहान और संजय चौहान हैं। फिल्म के निर्देशक धर्मेश पटेल हैं, जो एक पुरस्कार विजेता संपादक और निर्देशक के रूप में प्रसिद्ध हैं।

फिल्म में हितेन कुमार, काजल ओजा वैद्य, सनी पंचोली, व्योमा नंदी, नमन गोर, रीवा रच्छ, विस्तास्प गोटला, सोनू चंद्रपाल, झनवी पटेल, फिरोज ईरानी, हितेश रावल, जिग्नेश मोदी और विशेष भूमिका में हितु कनोडिया जैसे कलाकार शामिल हैं।

‘तारो थयो’ की कहानी प्रसिद्ध लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर काजल ओजा वैद्य ने लिखी है। फिल्म का संगीत रिपुल शर्मा और अभिजीत वघानी ने तैयार किया है। फिल्म में छह गाने हैं, जिनमें मशहूर गायक उस्मान मीर भी शामिल हैं।

फिल्म का संगीत पैनोरमा म्यूजिक द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसे पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा पूरे देश में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।