Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsदोबारा ट्रेलर : रोंगटे खड़े कर देगा हुमा कुरैशी के घर लगा...

दोबारा ट्रेलर : रोंगटे खड़े कर देगा हुमा कुरैशी के घर लगा खूनी मिरर

मुम्‍बई। हुमा कुरैशी और साकिब सलीम अभिनीत फिल्‍म दोबारा का हॉरर ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म दोबारा में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भाई बहन की भूमिका में हैं, जो असल जीवन में भी भाई बहन है।

फिल्‍म दोबारा के ट्रेलर की शुरूआत में हुमा कुरैशी मिरर से पर्दा हटाती हैं, तो उनको मिरर में दो बुत्‍त हलचल करते हुए नजर आते हैं। ट्रेलर में हुमा कुरैशी का एप्‍पल खाने वाला सीन भी गजब है।

हुमा कुरैशी, जो नताशा की भूमिका में है, अपने भाई साकिब सलीम, जो कबीर की भूमिका में है, को घर लेकर आती है, ताकि घर में होने वाली वरदातों को रोका जा सके। क्‍या कबीर नताशा की मदद कर पाएगा? जानने के लिए 2 जून 2017 का इंतजार करना होगा।

दोबारा का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने में कामयाब हुआ है, जैसा कि एक हॉरर फिल्‍म के ट्रेलर को होना चाहिये। फिल्‍म ट्रेलर में साकिब सलीम थोड़े लाउड लगते हैं। मगर, हुमा कुरैशी का अभिनय संजीदा और सहज है।

प्रवाल रमन निर्देशित फिल्‍म दोबारा, जो अमेरिकी हॉरर फिल्‍म Oculus से प्रेरित है, में हुमा कुरैशी और साकिब सलीम के अलावा फिल्‍म में अदिल हुसैन, लीजा रे, रिया चक्रवर्ती आदि कलाकार हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments