मुंबई। फिल्मकार रामगोपाल वर्मा जल्द ही एक एडल्ट वेब फिल्म God, Sex and Truth लेकर आ रहे हैं। वेब फिल्म God, Sex and Truth में लीड भूमिका पॉर्न स्टार Mia Malkova निभा रही हैं।
कुछ दिन पहले ही फिल्मकार रामगोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल पर वेब फिल्म God, Sex and Truth का बोल्ड पोस्टर रिलीज किया था। इस बारे में अनुभव शेयर करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा था कि God, Sex and Truth बहुत ही दिमाग लगाने वाला प्रोजेक्ट था और इसे करते हुए काफी अच्छा अनुभव हुआ। इस अनुभव को कभी भी भुला नहीं जा सकता।
फिल्म God, Sex and Truth में मुख्य भूमिका निभा रहीं पॉर्न स्टार Mia Malkova ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘सनी लिओनी के बाद मैं ऐसी दूसरी पॉर्न स्टार हूं, जो भारतीय फिल्म जगत का हिस्सा बनने जा रही हूं। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने यूरोप में God, Sex and Truth को शूट किया।’
मंगलवार को God, Sex and Truth का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस ट्रेलर में पॉर्न स्टार Mia Malkova कामुक अदाओं के साथ शारीरिक संबंधों और शारीरिक आकर्षण के बारे में बातें करती हुई नजर आ रही हैं।
God, Sex and Truth का ट्रेलर काफी समझदारी के साथ तैयार और शूट किया गया है। God, Sex and Truth का पूरा वीडियो 26 जनवरी 2018 को Mia Malkova के आधिकारिक चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
गौरतलब है कि रामगोपाल वर्मा इससे पहले भी डिजीटल प्लेटफॉर्म के लिए बोल्ड वेब सीरीज ‘गन्स एंड थाइज’ का निर्माण कर चुके हैं।