मुम्बई। फिल्म अभ्िानेता सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे अभिनीत फिल्म पोस्टर बॉयज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ।
इस फिल्म से श्रेयस तलपदे बॉलीवुड में बातौर निर्देशक नयी पारी शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म मराठी फिल्म पोश्टर बॉयज का हिंदी रीमेक है।
पोस्टर बॉयज के ट्रेलर की शुरूआत में अभ्िानेता अजय देवगन की आवाज सुनने को मिलती है, जो अलग अलग ज्वालामुखियों से अवगत करवाते हैं, और यह ज्वालामुखी स्कूल टीचर विनय शर्मा, रिकवरी एजेंट अर्जुन सिंह और रिटायर्ड फौजी जगवीर चौधरी हैं।
ट्रेलर का संपादन काफी अच्छा है। सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे प्रभावित करते हैं। सनी देओल एक्शन फॉर्म में हैं, बॉबी देओल और श्रेयस तलपदे की कॉमिक टाइमिंग अच्छी है। इसके अलावा ट्रेलर में सरकारी भूल के बाद होने वाले घटनाक्रम को भी बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
8 सितंबर 2017 को रिलीज होने वाली पोस्टर बॉयज बड़े पर्दे पर कितना प्रभाव छोड़ती है, यह बात तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगी। फिलहाल, ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि फिल्म के पास एक अच्छी कॉमेडी फिल्म का मसाला है।
More News
- त्वरित टिप्पणी : सिने जगत में भाई-भतीजावाद पर बहस निरर्थक
- क्या ठंडे बस्ते में चली गई अजय देवगन प्रस्तावित फिल्म सन्स ऑफ सरदार?
- जब हैरी मेट सेजल दिलचस्प और मनोरंजक का ट्रेलर, यहां देखिये
- मुन्ना माइकल : एक्शन, डांस और बोरियत
- जानिये, कितनी स्क्रीनों पर रिलीज होगी मुन्ना माइकल, और कैसी है फिल्म?
- अभिनेत्री और मॉडल ब्रुना अब्दुल्लाह ने शेयर की टॉपलेस बोल्ड फोटो