Saturday, December 21, 2024
HomeLatest Newsरागदेश ट्रेलर : हिंदुस्‍तानी होने पर गर्व महसूस करवाता है

रागदेश ट्रेलर : हिंदुस्‍तानी होने पर गर्व महसूस करवाता है

मुम्‍बई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्‍म के ट्रेलर को संसद से रिलीज किया गया है। जी हां, यह सम्‍मान तिग्‍मांशु धुलिया निर्देशित फिल्‍म रागदेश को हासिल हुआ है। 28 जुलाई को रिलीज होने वाली रागदेश में मोहित मारवाह, कुणाल कपूर और अमित साध ने अहम भूमिका निभाई है।

रेड फोर्ट ट्रायल्‍स पर आधारित फिल्‍म रागदेश का ट्रेलर हिंदुस्‍तानी होने पर गर्व महसूस करवाता है। फिल्‍मकार तिग्‍मांशु धुलिया ने कितनी शिद्दत से फिल्‍म पर काम किया है, यह बात तो ट्रेलर देखकर समझ आती है।

2 मिनट कुछ सैकेंड का ट्रेलर आपको देश भक्‍ति के भाव से लबालब कर देगा। सुभाष चंद्र बॉस का लोकप्रिय नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा और बैकग्राउंड संगीत भी जोश भरता है।

फिल्‍म अभिनेताओं ने भी अपने किरदारों को बाखूबी निभाया है। संवादों पर भी बेहतरीन तरीके से काम किया गया है। फिल्‍म की सिनेमेटोग्राफी भी काफी शानदार है।

रागदेश ट्रेलर रिलीज के समय फिल्‍म अभिनेता मोहित मारवाह, फिल्‍मकार तिग्‍मांशु धुलिया, निर्माता गुरदीप सिंह सैपल, यूएफओ मूवीज के सीईओ राजेश मिश्रा उपस्‍थित थे। फिल्‍म रागदेश का निर्माण राज्‍य सभा टीवी ने किया है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments