Home Latest News देखा या नहीं? सनी देओल की अगली फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर

देखा या नहीं? सनी देओल की अगली फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर

0
देखा या नहीं? सनी देओल की अगली फिल्म ब्लैंक का ट्रेलर

मुम्बई। फिल्म गदर एक प्रेम कथा के बाद सनी देओल को ओवर एक्शन हीरो की छवि ने बर्बाद किया है। लेकिन, ब्लैंक का ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि निर्माता निर्देशक एक बार फिर से पुराना सनी देओल दर्शकों की झोली में डालने वाले हैं।

आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित ब्लैंक का ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि ब्लैंक एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती है, विशेषकर उन दर्शकों के लिए, जो दर्शक रोमांच और क्राइम देखना पसंद करते हैं।

सनी देओल दबंग पुलिस अधिकारी की भूमिका में जंच रहे हैं और करण कपाडिया सुसाइड बॉम्बर के रूप में। दोनों का किलर कॉम्बिनेशन दर्शकों को सिनेमा हॉल में सीट पकड़कर बैठने पर मजबूर कर सकता है, यदि ट्रेलर की तरह फिल्म की पटकथा भी कसावट भरी हुई।

सनी देओल और करण कपाडिया की ब्लैंक 3 मई 2019 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन बेहजाद खम्बाटा ने किया है।