Home Latest News तुम्हारी सुलु ट्रेलर : ए बचना दीवानों रोमांटिक मूड में हैं विद्या बालन

तुम्हारी सुलु ट्रेलर : ए बचना दीवानों रोमांटिक मूड में हैं विद्या बालन

0
तुम्हारी सुलु ट्रेलर : ए बचना दीवानों रोमांटिक मूड में हैं विद्या बालन

मुम्बई। फिल्मकार सुरेश त्रिवेणी निर्देशित और विद्या बालन अभिनीत फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर शनिवार रिलीज किया गया।

फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म को नीरजा और हिंदी मीडियम की तरह कम बजट और आम जीवन के करीब रखा गया है।

ट्रेलर में विद्या बालन के रोमांटिक पक्ष को उभरा गया है। हालांकि, विद्या बालन के इसी चार्म को फिल्म घनचक्कर में भुनाने की असफल कोशिश की गई थी।

फिल्म में विद्या बालन कितनी रोमांटिक होने वाली हैं, इस बात का अंदाजा तो एक सीन से लगाया जा सकता है, जिसमे विद्या बालन के पति कहते हैं, तुम्हारे मुंह लगना ही बेकार है, जवाब में विद्या बालन कहती हैं, वैसे भी मुंह लगे बहुत दिन हो गए।

फिल्म तुम्हारी सुलु रोमांटिक और रंगीली होने के साथ साथ गंभीर भी होगी, इस बात का अंदाजा उस सीन से लगाया जा सकता है, जिसमें मानव कौल कहते हैं, तुम को फुर्सत है किसी ओर की बात सुनने की।

फिल्म तुम्हारी सुलु के संवादों पर बेहतर काम किया गया है। शरारती, नटखट गृहिणी से लेकर आरजे सुलु तक के किरदार में विद्या बालन फिट बैठ रही हैं।

मानव कौल और नेहा धूपिया की मौजूदगी भी प्रभावित करती है। ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक और गीत संगीत भी अच्छा लग रहा है। फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन के अलावा मानव कौल, नेहा धूपिया और आरजे मलिसका भी नजर आएंगे।

बता दें कि गृहिणी से फेमस आरजे बनने की कहानी पर आधारित फिल्म तुम्हारी सुलु 17 नवंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है। हालांकि, घोषणा के समय तुम्हारी सुलु को दिसंबर महीने में रिलीज करने की घोषणा हुई थी और उसके बाद फिल्म को 24 नवंबर को रिलीज करने का एलान हुआ।