गर्भवती ईशा देओल इस बार सात नहीं, तीन फेरे लेंगी
मुम्बई। हेमा मालिनी की बेटी और अदाकारा ईशा देओल जल्द ही अपने पति भरत तख्तानी के साथ दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। यह शादी 25 अगस्त को होने जा रही है। लेकिन, दिलचस्प बात तो यह है कि इस बार ईशा देओल सात नहीं, बल्कि तीन फेरे लेंगी। बता दें कि इस समय ईशा देओल गर्भवती हैं। और यह शादी भी इसी कारण हो रही है।
दरअसल, ईशा देओल के पति भरत तख्तानी सिंधी हैं और सिंधी समाज में गोद भराई की रस्म के वक्त ऐसा करना अनिवार्य रहता है। इसकी तैयारियंा जोर शोर से चल रही हैं। मुम्बई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मौके पर दुल्हा दुल्हन की ओर से पहने जाने वाले परिधान नीता लुल्ला ही डिजाइन करेंगी, जो इससे पहले ईशा और भरत की शादी के समय उनके परिधान तैयार की चुकी हैं।
गौरतलब है कि ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 29 जून 2012 में शादी की थी। उस समय ईशा देओल की शादी करवाने वाले पंडित तिरुपति से बुलाए गए थे, जो केवल तमिल में मंत्र उच्चारण कर रहे थे। ऐसे में केवल उनको हेमा मालिनी समझ पा रही थी। इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि सिंधी समाज के रीति रिवाज करने वाले हिंदी में भी बोलेंगे, और हर कोई समझ सकेगा।
इस समारोह का आयोजन तख्तानी परिवार की ओर से किया जाएगा और इस समारोह में दोनों परिवारों के कुछ खास लोग ही शिरकत करेंगे और समारोह के दौरान मेहंदी लगाना, महिला संगीत भी होगा। हालांकि, पुजारियों की ओर से इस मौके पर ईशा की होने वाली संतान की खुशहाली के लिए प्रेरणा की जाएगी।
बता दें कि हाल ही में ईशा देओल ने अपने बेटी बंप की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ईशा देओल काफी खूबसूरत हो चुकी हैं।