मुंबई। चर्चा है कि शिवाय अभिनेत्री सायेशा सहगल अभिनेता संजय दत्त के साथ फिल्म भूमि में नजर आ सकती हैं। हालांकि, फिल्म निर्माता इस मामले में कुछ और कह रहे हैं।
जी हां। फिल्म निर्माता मनीष सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा कि फिल्म में किसी भी महिला अभिनेत्री को मुख्य भूमिका के लिए अभी नहीं लिया गया है।
मनीष सिंह ने कहा, ‘हम खबरों के बारे में पढ़ रहे हैं लेकिन अभी तक हमने किसी को भी नहीं लिया है। हम संजय दत्त की बेटी की भूमिका के लिए सही अभिनेत्री की तलाश में हैं।’
सिंह ने कहा, ‘फिल्म ड्रामा और भावनाओं से भरी है, इसलिए हम फिल्म की सश्क्त भूमिका के लिए अनुभवी अभिनेत्री की तलाश में हैं। ‘भूमि’ फिल्म की नायिका है। हम इसे चयन करने की प्रक्रिया में हैं लेकिन किसी को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।’
मनीष सिंह ने आगे कहा, ‘हमारे दिमाग में आलिया भट्ट थीं लेकिन वह एक-ढेड़ साल तक अन्य फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए हम अन्य विकल्प तलाश रहे हैं।’
भूषण कुमार और संदीप सिंह द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग फरवरी 2017 से शुरू होगी। -आईएएनएस