मुम्बई। हाल में रिलीज हुई फिल्म बेफिक्रे में किसिंग सीनों की भरमार है। लेकिन, आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें से दो किसिंग सीनों को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने हटा दिया। दरअसल, यह सीन दो गे कपलों के बीच के थे।
द क्विंट को दिए एक साक्षात्कार में पहलाज निहलानी ने स्वीकार किया कि फिल्म के पहले गाने लबों के कबूतर में से गे किसिंग सीनों को हटाया गया है। इसके पीछे उनका तर्क है कि इस तरह के किसिंग सीन सभी दर्शकों के लिए स्वीकार्य नहीं हैं।
गौरतलब है कि ऑनलाइन रिलीज हुए लबों के कबूतर में गे कपल के किसिंग सीन मौजूद हैं और थिएटर में बज रहे गाने में इन सीनों को हटा दिया गया है। वहीं, रणवीर सिंह को चड्ढी में दिखाने पर बोर्ड को किसी भी तरह का अफसोस नहीं है। हालांकि, बोर्ड का दावा है कि इस सीनों को काफी कम किया गया है।