मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के साथ सिमरन में काम कर रही हैं। हाल में एक अवार्ड समारोह के दौरान फिल्मकार हंसल मेहता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना रनौट को सोने पर सुहागा कहा।
मीडिया से बातचीत करते हुए फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘कंगना रनौट एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनके साथ बिताया समय शानदार था। मेरे लिए वह ‘सोने पर सुहागा’ जैसी हैं, क्योंकि एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री होने के साथ-साथ कंगना रनौट एक स्टार भी हैं।’
फिल्मकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के साथ अपने कटुता भरे अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘कभी न खत्म होने वाली मुठभेड़ है। शिकायत करने का क्या मतलब है, जब कुछ बदलने वाला नहीं है। हमें लगता है कि हमें इससे निकलने का एक रास्ता तलाश लेना चाहिए।’
‘अलीगढ़’ को पास होने में दिक्कत हुई थी, जबकि सेंसर बोर्ड से ‘बेफिक्रे’ बिना किसी परेशानी के पास हो गई। इस पर हंसल मेहता ने कहा, “आप हैरान क्यों है? यह बात अब मजाक बन गई है।”
मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ अगले साल 15 सितम्बर को रिलीज होगी। -आईएएनएस