Home Gossip/News अनिल कपूर के नये हेयरस्‍टाइल को अनीस ने नकार दिया

अनिल कपूर के नये हेयरस्‍टाइल को अनीस ने नकार दिया

0
अनिल कपूर के नये हेयरस्‍टाइल को अनीस ने नकार दिया

मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर अपनी नई फिल्म ‘मुबारकां’ की शूटिंग जनवरी 2017 से शुरू करेंगे। अभिनेता अनिल कपूर पहली बार अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगे।

अनिल कपूर ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा, ‘फिल्म में मैं सरदार की भूमिका में हूं। मैं 14 जनवरी से शूटिंग शुरू करूंगा। अर्जुन ने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।’

अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने नए हेयरस्टाइल वाली तस्वीर साझा की। हालांकि, अनिल कपूर के अनुसार ‘मुबारकां’ के निर्देशक अनीस बज्मी ने इस लुक को नकार दिया।

अभिनेता अनिल कपूर ने कहा, ‘मैंने फिल्‍म ‘मुबारकां’ के लिए नये हेयरस्टाइल बनाए, ताकि मैं अलग लग सकूं। यह उन्हीं में से एक था, लेकिन निर्देशक अनीस बज्मी ने इसे नकार दिया। मुझे सरदार की भूमिका निभानी होगी, जो पगड़ी पहनता है।’

फिल्‍म ‘मुबारकां’ में इलियाना डीक्रूज और अथिया शेट्टी भी प्रमुख भूमिका में हैं। -आईएएनएस