मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को तबीयत बिगड़ने के कारण अचानक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। लेकिन, उनके चाहने वालों के लिए अच्छी ख़बर है कि अभिनेता धर्मेंद्र स्वस्थ हो रहे हैं।
उम्मीद है कि 81 वर्षीय धर्मेंद्र को नानावती अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल जाएगी। इस बारे में धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी और पुत्र सनी देओल ने ट्वीट कर जानकारी दी।
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, ‘अस्पताल में धरमजी के भर्ती होने को लेकर चिंतित लोगों के आश्वासन के लिए बता दूं कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। आप सबका धन्यवाद।”
वहीं, अभिनेता सनी देओल ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। वह फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए थे और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। कृपया इस बारे में अटकलें न लगाएं।’
-आईएएनएस