मुम्बई। अभिनेता संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती में दरार आ गई लगती है। जी हां, हाल में हुए एक प्रोग्राम में संजय दत्त ने अपने मन की बात एक शब्द में कह डाली। और संजय दत्त के सलमान खान के साथ बिगड़ते समीकरणों की तरफ स्पष्ट इशारा भी है।
दरअसल, एक प्रोग्राम के दौरान संजय दत्त को वर्ड गेम में हिस्सा लेना था। इस गेम के रैपिड फायर राउंड के दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि यदि सलमान खान का वर्णन करना हो, और वो भी एक शब्द में तो आप कौन सा शब्द चुनें। संजय दत्त ने तपाक से कहा, ‘घमंडी’।
आपको बता दें कि जब संजय दत्त यरवदा जेल से छूटकर घर पहुंचे तो उनसे मिलने बॉलीवुड की तमाम हस्तियां आई। लेकिन, यदि इस समय दौरान कोई मिलने नहीं आया तो वो सलमान खान थे। उसके बाद से दोनों के बीच मन मुटाव की ख़बरें चर्चा में हैं।