लॉस एंजेलिस। ख़बर है कि सुपर मॉडल, अमेरिकी लेखिका पद्मालक्ष्मी और उनके पूर्व पति एडम डेल के बीच एक बार फिर से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारतीय मूल की अभिनेत्री पद्मालक्ष्मी और पूंजीपति उद्यमी एडम डेल 2009 एक दूसरे से अलग हो गए थे। उनकी छह साल की एक बेटी कृष्णा भी है।
पेज सिक्स डॉट कॉम ने पद्मालक्ष्मी के एक मित्र के हवाले से लिखा, ‘वह अब धीरे धीरे आगे बढ़ रही हैं। पद्मालक्ष्मी और एडम अपनी बेटी कृष्णा को बेहद प्यार करते हैं। इसलिए अपना अतीत भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।’
सूत्र ने आगे कहा, ‘पद्मालक्ष्मी पीछे जीवन में जो कुछ हुआ उसके बावजूद आगे बढ़ रही हैं और हर परिस्थिति में कृष्णा के मामले में बेहद सावधानी रख रही हैं। पद्मालक्ष्मी ने अपनी पिछली जिंदगी भुला दी है और अपने रिश्ते को फिर से एक मौका दे रही हैं।’
पद्मालक्ष्मी विश्व प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी के साथ भी वैवाहिक जीवन शुरू कर खत्म कर चुकी हैं। सलमान रुश्दी से अपने रिश्तों को लेकर पद्मालक्ष्मी काफी कुछ सार्वजनिक कर चुकी हैं।