लंदन। फिल्म ‘स्पाइडर-मैन- होम कमिंग’ के अभिनेता टॉम हॉलैंड, जो कैप्टन अमेरिका सिविल वार में स्पाइड मैन के किरदार में नजर आए थे’ अभिनेत्री इला परनेल को डेट कर रहे हैं।
सूत्र ने वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ को बताया कि टॉम हॉलैंड को रविवार आधी रात के समय बाफ्टा पुरस्कार समारोह के बाद हार्वे वेनस्टीन की पार्टी में परनेल के साथ देखा गया था।
सूत्र ने कहा कि बाद में हॉलैंड अपने होटल के कमरे में जश्न मना रहे थे और परनेल भी उनके साथ जश्न में शामिल हुई।
समाचार पत्र ‘द सन’ ने सूत्र के हवाले से बताया, “टॉम और इला वेनस्टीन की पार्टी में बेहद करीब नजर आए थे। उनके आस-पास काफी लोग थे, जिसमें उनकी मां निकालो फ्रोस्ट और उनके दोस्त भी शामिल थे।”
सूत्र ने बताया, “हालांकि, टॉम और इला डोरचेस्टर होटल अलग-अलग कारों से गए।”
-आईएएनएस