Wednesday, January 15, 2025
HomeGossip/NewsOye Yeh Kya! रोनित रॉय ने दिया यामी गौतम को करारा जवाब

Oye Yeh Kya! रोनित रॉय ने दिया यामी गौतम को करारा जवाब

मुम्‍बई। पर्दे के महानायक अमिताभ बच्‍चन को खुलेआम चेतावनी देने वाली यामी गौतम को रोनित रॉय ने करार जवाब दिया है, जिसके भाई रोहित रॉय की वजह से यामी गौतम को काबिल में आत्‍महत्‍या करने पर मजबूर होना पड़ा था।

पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये – यह रिपोर्ट भी – Oye Yeh Kya! यामी गौतम ने अमिताभ बच्‍चन को दी खुली चेतावनी

अभिनेता रोनित रॉय, जो सरकार 3 में गोकुल सेटम की भूमिका में हैं, ने खुद को अमिताभ बच्‍चन का राइट हैंड कहते हुए यामी गौतम की चेतावनी का करारा जवाब दिया है।

“मेरे होते हुए सरकार को कोई छु भी नहीं सकता”
Introducing Gokul Satam – Sarkar’s right-hand man!

मगर, अमिताभ बच्‍चन और यामी गौतम की आपसी दुश्‍मनी (सरकार 3) का मामला उस समय अधिक रोचक हो गया, जब जैकी श्रॉफ (माइकल वाल्‍या) ने भी सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाते हुए कहा।

“सरकार को मेरी दुश्मनी महँगी पड़ेगी”
Introducing Michael Vallya – Sarkar’s friend or foe!

सरकार की मुश्‍किलें कम नहीं हैं क्‍योंकि गोविंद देशपांडे (अभिनेता मनोज बापजेयी) भी सरकार की हर गतिविधि पर नजर टिकाए हुए हैं।

“सरकार की हर हरकत पे है, मेरी नज़र”
Introducing Govind Deshpandey – Sarkar’s political opponent!

इस सबके बीच जो रोचक और देखने वाली बात यह होगी कि क्‍या यामी गौतम सरकार 3 में रोनित रॉय से अपनी काबिल में हुई हत्‍या का बदला लेगी पाएगी या नहीं?

बॉलीवुड निर्देशक राम गोपाल वर्मा निर्देशित सरकार 3 का ट्रेलर 1 मार्च 2017 को रिलीज होगा जबकि फिल्‍म 7 अप्रैल 2017 को, तो बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्‍चन के दबंग रूप को देखने के लिए तैयार रहें।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments