Home TV/OTT Oh No! चंद्र नंदनी स्‍टार श्वेता बासु सीढ़ियों से फिसली, हुईं घायल

Oh No! चंद्र नंदनी स्‍टार श्वेता बासु सीढ़ियों से फिसली, हुईं घायल

0
Oh No! चंद्र नंदनी स्‍टार श्वेता बासु सीढ़ियों से फिसली, हुईं घायल

मुंबई। स्‍टार प्‍लस के लोकप्रिय धारावाहिक चंद्र नंदनी की मुख्‍य नायिका श्‍वेता बासु प्रसाद के शूटिंग दौरान घायल होने की सूचना मिली है।

सूचना अनुसार चंद्र नंदनी अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद सीढ़ियों से फिसलने के कारण घायल हुईं हैं। दरअसल, एक सीन शूट के दौरान श्‍वेता बासु प्रसाद सीढ़ियों से उतर रहीं थी।

एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री के सिर पर चोट आई है और आंख के पास भी सूजन बताई जा रही है। अभिनेत्री को हादसे के बाद फटाफट अस्‍पताल पहुंचाया गया। डॉक्‍टरों ने अभिनेत्री श्वेता को कुछ दिनों तक कोई भी स्टंट या जोखिम वाला कार्य नहीं करने की सलाह दी।

सूत्रों का कहना है कि सीढ़ियों पर तेल के कारण काफी चिकनाहट हो गई थी, और अभिनेत्री इस बात से अवगत नहीं थी। दरअसल, यह तेल सीढ़ियों के सहारे रखे हुए दीपकों से रिसकर सीढ़ियों के पायदानों पर फैल गया था।

दुआ है कि चंद्र की नंदनी जल्‍द स्‍वस्‍थ हों और चंद्र नंदनी के दर्शकों को अपने अभिनय और अदाओं से कायल करती रहें।