Oye Yeh Kya! यामी गौतम ने अमिताभ बच्‍चन को दी खुली चेतावनी

0
365

मुम्‍बई। भले ही फिल्‍म काबिल में बार बार होने वाले बलात्‍कार से परेशान होकर रोहन की सुप्रिया यामी गौतम ने आत्‍महत्‍या कर ली हो।

लेकिन, इस बार यामी गौतम जान देने के मूड में बिलकुल नहीं है। इसका पुख्‍ता सबूत यामी गौतम ने दे दिया है।

जी हां, फिल्‍म निर्देशक राम गोपाल वर्मा की सरकार 3 में यामी गौतम अन्‍नु करकरे बनकर सरकार सुभाष नागरे (अमिताभ बच्‍चन) के साम्राज्‍य को खत्‍म करने की ठान चुकी हैं।

“सरकार का साम्राज्य अब मैं खत्म करुँगी”
Introducing Annu Karkare – Sarkar’s arch-rival!

उधर, अमित साध, जो शिवाजी नागरे की भूमिका में हैं, किसी को सुनने को तैयार नहीं हैं, यहां तक के सरकार सुभाष नागरे की भी नहीं।

“मैं अपनी मर्ज़ी का मालिक हूँ, सरकार का नहीं”
Introducing Shivaji Nagre (Cheeku) –

जानकारी के अनुसार फिल्‍म सरकार 3 का ट्रेलर 1 मार्च 2017 को रिलीज होने जा रहा है और फिल्‍म 7 अप्रैल 2017 को रिलीज होगी।

फिल्‍म सरकार 3 के पोस्‍टर और संवाद आश्‍वस्‍त करते हैं कि सरकार 3 राख हो चुके राम गोपाल वर्मा को फिर से जिंदा करेगी, जैसे कि फीनिक्‍स।

यदि आपको यह ख़बर या जानकारी अच्‍छी लगी हो तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें क्‍योंकि आपका समर्थन हमारे हौसले को बढ़ाता है।